Paytm ATM-Debit Card का PIN कैसे सेट करे

paytm atm card pin set kaise kare

Paytm Debit Card का पिन कैसे बनाये -


इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Paytm Payments Bank के ATM Card का PIN number कैसे सेट करते है.

दोस्तों जैसा की आपको मालुम paytm payments bank में account खोलने पर आपको Virtual Rupay Debit Card भी मिलता है आप चाहे तोह physical atm card के लिए भी apply कर सकते है. paytm atm card ऑनलाइन कैसे आर्डर करते है  जानने के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है- Paytm ATM Card के लिए अप्लाई कैसे करे.

एटीएम कार्ड रिसीव होने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसका पिन सेट करना होगा. paytm card का पिन सेट करना  बहुत ही आसान है इसे आप paytm app के माध्यम से ऑनलाइन कुछ ही देर में बना सकते है.


Paytm ATM-Debit Card पिन कैसे सेट करे -


  • Paytm Debit Card का पिन सेट करने के लिए सबसे पहले आप paytm app को ओपन करे.
  • अब आपको homescreen पर दिख रहे "Bank" आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगली स्कीन पर आपको "Debit & ATM Card" का आप्शन दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे.
  • अब अगली स्क्रीन पर आपको "Activate Your Card" सेलेक्ट करना है.
  • Activate Your Card पर क्लिक करने के बाद Paytm Passcode डालना है.
  • इसके बाद आपको अपने Paytm Card के पीछे दिए QR Code को स्कैन करना है.
  • कार्ड स्कैन करने के बाद आपको अपना Debit card number & Account number को वेरीफाई करना है.
  • अगले स्टेप में आपको अपना ATM Card PIN सेट करना है जिससे आप एटीएम पर पैसे निकालने के लिए यूज़ करेंगे.


पिन सेट करने के बाद आप अपने कार्ड से किसी भी एटीएम पर जाकर कैश निकाल सकते है.