अक्षरा सिंह की जीवनी | Akshara Singh Biography in Hindi

akshara singh biography
image credit -social media 

Akshara Singh Biography in Hindi : अक्षरा सिंह मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेत्री और गायिका है. भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार अक्षरा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2011 में की थी.

अक्षरा सिंह की जीवनी | Akshara Singh Biography in Hindi

अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता का बिपिन सिंह और माँ का नाम नीलिमा सिंह है भ जोकि भोजपुरी सिनेमा के स्टार कलाकार है. इनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम केशव सिंह है. अक्षरा ने अपनी पढाई मुंबई से ही की है.

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्मो के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है. इन्होने जी टीवी के शो काला टिका में माधुरी का किरदार निभाया था. इन्होने सिंगिंग रियलिटी शो जिला टॉप में होस्ट की भूमिका भी निभाई है. अक्षरा अभिनय के साथ ही सिंगिंग भी करती है. इन्होने कई फिल्मो और एल्बम के गीतों के लिए अपनी आवाज़ दी है.

Akshara Singh Biography in hindi

  • Name – Akshara Singh
  • Born – 30 August 1993 – Mumbai, Maharashtra
  • Hometown – Patna, Bihar
  • Occupation – Actress
  • Debut Bhojpuri Film – Pran Jaye Par Vachan Na Jaye (2011)

Akshara Singh's Films

  1. Maa Tujhe Salaam
  2. Saugandh Ganga Maiya Ki
  3. Satyamev Jayate
  4. Satya
  5. Pratigya 2
  6. Dhadkan
  7. Hum Hai Lootere
  8. Sarkar Raj