Paytm Payments Bank Passcode Reset कैसे करे



Paytm Payments Bank Passcode Reset : Paytm passcode एक 4 digit कोड होता है जोकि आपके account की एडिशनल सिक्यूरिटी के लिए होता है. जिसे आप transaction और अन्य कामो के लिए उपयोग करते है. आपके paytm bank account की जरुरी जानकारी और उसकी high level security के लिए ये कोड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Current passcode से नया passcode बनाना 


यदि आपको अपना current password पता है और आप उसे बदलना चाहते है तोह ये तरीका अपनाये
  • सबसे पहले आप paytm app में ऊपर बायीं तरफ के menu पर क्लिक करे इसके बाद अपने नाम पर क्लिक करे.
  • नाम पर क्लिक करने पर आपकी "Profile" ओपन हो जाएगी.
  • यहाँ आपको "Change Password" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना "Current Passcode" यहाँ इंटर करना है.
  • अब इसके बाद एक नया "4 digit passcode" डालना है.
  • एक बार passcode फिर re-enter करे.बस आपका passcode सफलतापूर्वक change हो जायेगा.

Passcode भूल जाने पर नया कोड कैसे सेट करे 


यदि आप अपना current passcode भूल गए और आपको नया passcode सेट करना है तोह आप इस तरीके से नया passcode बना सकते है.
  • सबसे पहले menu आप्शन में जाये और अपने नाम पर क्लिक करे. आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी.
  • आप यहाँ आप “Change Passcode” वाले आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “Forget Passcode” पर क्लिक करे.
  • अब अगले स्टेप में आपको अपने आधार नंबर के last 4 digits डालने है. यदि आधार नंबर आपके अकाउंट से लिंक नहीं है तोह आप अपना Paytm Password सकते है.
  • अब आप नया 4 digit password डाले.
  • एक बार फिर पासवर्ड re-enter करे.बस आपको passcode successfully बदल जायेगा.

अब आप अपने इस नए passcode को transaction और अन्य कामो के लिए उपयोग कर सकते है.